
Bhuvaneshwar : कटक के गैंगस्टर मोहम्मद शकील ने नाटकीय ढंग से अदालत में आत्मसमर्पण किया। गिरफ्तारी से बचने के लिए हेलमेट पहनकर कोर्ट पहुंचे शकील को चौद्वार जेल भेज दिया गया। उस पर बकरी व्यापारी के अपहरण और मारपीट का आरोप है।
पुलिस के अनुसार, शकील पर हत्या रंगदारी समेत 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसके चलते उसे एनएसए के तहत भी बुक किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार, दरगाह बाजार थाना अंतर्गत बांस गली इलाके के बकरी व्यापारी शेख़ तौसीफ अपनी पिकअप वैन भाड़े के तौर पर 45 हज़ार रुपये मांगा था।
29 अगस्त को केसरपुर में शकील और उसके 11 सहयोगियों ने उसको वहां पर रोक कर रखा फ़िर उसकी पिटाई किया था। इसके बारे में मंगलाबाग थाना में शिकायत की गई थी।
जिसके बाद पुलिस ने 30 अगस्त को शकील गैंग के सभी सहयोगियों के घर पर छापेमारी की थी। इस दौरान उसके खास सहयोगी कादिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन शकील तब से कटक छोड़कर फरार हो गया था।
यह भी पढ़े : PM Modi Bihar Visit : 15 सितंबर को पूर्णिया आएंगे पीएम मोदी, सीमांचल में तेज हुई राजनीतिक सरगर्मी