Kia EV4 धमाकेदार डेब्यू के लिए तैयार, टेस्ला-BYD की बादशाहत खतरे में!

भारत में किआ को आमतौर पर एसयूवी और एमपीवी कारों के लिए जाना जाता है, लेकिन अब कंपनी कुछ नया और बड़ा करने जा रही है। ग्लोबली अफोर्डेबल लग्जरी कार बनाने वाली किआ अब इलेक्ट्रिक सेडान सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री करने जा रही है। कंपनी ने अपनी पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक सेडान Kia EV4 से न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में पर्दा हटा दिया है। किआ की ये नई पेशकश टेस्ला और BYD जैसी दिग्गज कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है।

दमदार डिजाइन और शानदार टेक्नोलॉजी

Kia EV4 को कंपनी ने अपने 400V ई-जीएमपी (Electric Global Modular Platform) पर तैयार किया है, जिस पर पहले EV6 और EV9 जैसी कारें बन चुकी हैं। EV4 का लुक बेहद स्पोर्टी है। कार में स्प्लिट रूफ स्पॉइलर, वर्टिकल टेललाइट्स और स्लीक बंपर इसे फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं। कंपनी की ‘Opposites United’ डिजाइन फिलॉसफी को ध्यान में रखकर इस कार को स्टाइलिश बनाया गया है।

इस कार में 17-इंच एयरो व्हील्स मिलते हैं, जबकि 19-इंच व्हील का ऑप्शन भी उपलब्ध हो सकता है। अंदर की बात करें तो EV4 में 30 इंच का वाइड स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 12.3 इंच की ड्यूल स्क्रीन और 5 इंच का क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले शामिल है।

पावर और रेंज में भी दम

Kia EV4 दो बैटरी ऑप्शन में आएगी:

  • 58.3 kWh बैटरी पैक – करीब 378 किमी की रेंज
  • 81.4 kWh बैटरी पैक – लगभग 531 किमी की रेंज

कार में 150 kW की मोटर दी गई है और ये फ्रंट-व्हील ड्राइव होगी। चार्जिंग की बात करें तो छोटी बैटरी वाला मॉडल 29 मिनट में और बड़ी बैटरी वाला 31 मिनट में 10% से 80% तक डीसी फास्ट चार्जिंग से चार्ज हो जाएगा।

टेस्ला और BYD को देगी कड़ी टक्कर

इस समय EV सेडान सेगमेंट में टेस्ला और BYD का बोलबाला है। भारत में इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स की Tigor EV एकमात्र मजबूत दावेदार है। लेकिन किआ की पहले से भारत में मज़बूत पकड़ और EV4 की बेहतरीन रेंज-परफॉर्मेंस के चलते, ये कार सीधे तौर पर टेस्ला और BYD के खेल को बिगाड़ सकती है।

कीमत भी होगी कमाल की

Kia EV4 की संभावित कीमत भारत में 15 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है, जो इसे मिड-सेगमेंट इलेक्ट्रिक सेडान खरीदने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बना सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत