खेसारी लाल यादव का BJP स्टार प्रचारकों पर तीखा हमला, बोले – “चार दिन में पागल कर दूंगा”

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भोजपुरी सुपरस्टार और राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने भाजपा के स्टार प्रचारकों पर तीखा वार किया है। खेसारी ने कहा कि भाजपा के कुछ प्रचारक मुद्दों से भटककर बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं चार दिन में इन स्टार प्रचारकों को पागल कर दूंगा।” उनका इशारा पवन सिंह, निरहुआ और रवि किशन जैसे भाजपा समर्थक भोजपुरी कलाकारों की ओर था।

धर्म नहीं, रोजगार और शिक्षा मेरा मुद्दा – खेसारी

खेसारी ने स्पष्ट किया कि वे धर्म विरोधी नहीं हैं और “जय श्रीराम” भी कहते हैं, लेकिन सवाल उठाया कि क्या सिर्फ धार्मिक नारे लगाने से बेरोजगारी और शिक्षा की समस्या हल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि धर्म के साथ कर्म और शिक्षा भी उतनी ही ज़रूरी है।

भाजपा प्रचारकों की भाषा पर आपत्ति

राजद प्रत्याशी ने भाजपा के स्टार प्रचारकों की भाषा को “अशोभनीय और मर्यादा से बाहर” बताया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जनता का ध्यान असली मुद्दों से हटाकर नफरत और व्यक्तिगत हमलों की राजनीति कर रहे हैं।

“फैक्ट्री लगवाने का वादा करो, चुनाव छोड़ दूंगा”

खेसारी ने चुनौती दी कि भाजपा नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह घोषणा करें कि बिहार में फैक्ट्री लगाई जाएगी, तो वे तुरंत चुनाव लड़ना छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई सत्ता या पद के लिए नहीं, बल्कि बिहार के विकास और युवाओं के भविष्य के लिए है।

“तेजस्वी यादव मेरा बड़ा भाई है”

खेसारी ने कहा कि वे तेजस्वी यादव को अपना बड़ा भाई मानते हैं और महागठबंधन को पहले चरण में ही शानदार जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनता इस बार मुद्दों पर वोट दे रही है, न कि प्रचार की चमक-दमक पर।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें