बिहार में चुनाव लड़कर फंस गए खेसारी लाल, बोले- ‘मेरे साथ बहुत गलत हो रहा..’

बिहार के भोजपुरी स्टार और RJD के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव इन दिनों कानूनी विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। मुंबई स्थित उनके बंगले पर बुलडोजर चलाने की आशंका है। मीरा भायंदर नगर निगम ने इस मामले में खेसारी लाल को नोटिस भेजा है, जिसमें उनके बंगले में किए गए अवैध निर्माण का उल्लेख है। इसके बीच, बिहार चुनाव के प्रचार के दौरान खेसारी लाल ने इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है।

मुंबई में खेसारी लाल यादव के बंगले की देखभाल कर रहे सुरक्षा गार्ड ने रिपब्लिक भारत से बातचीत में बताया कि दो दिन पहले महानगरपालिका की टीम आई थी, जिन्होंने नोटिस दिया और अवैध निर्माण तोड़ने को कहा। गार्ड ने कहा, “महानगरपालिका ने कहा है कि यदि अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया, तो वे बुलडोजर चलाकर कार्रवाई करेंगे। टीम ने पूरे बंगले का निरीक्षण भी किया है।”

खेसारी लाल यादव ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैंने बहुत मेहनत से यह घर बनाया है। अपने खून-पसीने से इसका निर्माण किया है। लेकिन मुझे नहीं पता भगवान क्या चाहते हैं, मेरे साथ सब कुछ गलत हो रहा है। मैं राजनीति में आना नहीं चाहता था, लेकिन अब आ गया हूं। आगे भगवान ही जानें क्या होगा। मुझे ऊपर वाले पर भरोसा है।”

बता दें कि नोटिस में कहा गया है कि बंगले की पहली और दूसरी मंजिल पर लोहे के एंगल और टिन का उपयोग कर किए गए अवैध निर्माण को तुरंत हटा दिया जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया, तो संबंधित एजेंसी स्वयं कार्रवाई करेगी और अवैध निर्माण का खर्च खेसारी लाल से वसूला जाएगा। यह भी बताया गया है कि बिना अनुमति स्वीकृत मानचित्र में बदलाव कर अनधिकृत निर्माण किया गया है। यदि निर्धारित समय में सुधार नहीं किया गया, तो निगम स्वतः ही कार्रवाई करेगा।

यह भी पढ़े : यूपी में शर्मनाक हरकत! जमीन पर सो रहा था युवक, बैंककर्मी ने चेहरे पर कर दिया पेशाब

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें