लखीमपुर खीरी। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर 14 स्वास्थ्य संकेताकों पर लखीमपुर खीरी को मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ हैं। वहीं यूपी में 12 वां स्थान मिला है। इसे लेकर अच्छा प्रदर्शन करने वाले बीपीएम व बीसीपीएम व बैम को जिला स्वास्थ्य समिति बैठक में सम्मानित किया जाएगा। गुरुवार को कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार के निर्देशन में डीपीएम अनिल कुमार यादव व डैम सतपाल सिंह द्वारा इसका पारदर्शी खाका तैयार किया।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया कि माह मार्च 2022 में 14 स्वास्थ्य संकेतांक के ऊपर लखीमपुर खीरी ने जहां मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं यूपी में 12 स्थान प्राप्त किया है इससे पहले माह फरवरी 2022 में मंडल में लखीमपुर खीरी जिला चौथे स्थान पर था वहीं यूपी में 26 में स्थान पर था।
जिन स्वास्थ्य संकेतांकों पर खीरी जिले में बेहतर प्रदर्शन किया है उनमें प्रसव पूर्व जांच, खून की जांच, क्षय रोग, आशा भुगतान, परिवार नियोजन (स्थाई विधि), संस्थागत प्रसव, गर्भवती माताओं में एचआईवी जांच सहित अन्य स्वास्थ्य संकेतांक शामिल हैं साथ ही डीपीएम अनिल कुमार यादव ने बताया कि सीएचसी पर तैनात बीपीएम, बीसीपीएम, बैम जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है उनके कार्यों की समीक्षा मूल्यांकन किया गया है।
इन सभी को गुरुवार की शाम होने वाली (डीएचएस) जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में प्रथम जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।