
बिजुआ, खीरी: पिता के इलाज के लिए रेलवे टिकट कराने गए युवक की गुरुवार सुबह तालाब में डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान लवकुश (29) पुत्र छोटे लाल, निवासी ग्राम देवरिया रडा, मजरा सूरजपुर थाना भीरा के रूप में हुई है। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार, लवकुश के पिता छोटे लाल कैंसर से पीड़ित हैं और इन दिनों राजस्थान के बीकानेर में उनका इलाज चल रहा है। पिता के इलाज के लिए रेलवे टिकट आरक्षित कराने के उद्देश्य से लवकुश बुधवार शाम सूरजपुर से लखीमपुर खीरी गया था, जहां वह अपने ताऊ के पुत्र के घर रुका था। गुरुवार सुबह वह नजदीक स्थित तालाब की ओर गया, इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना पर गोताखोर, पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। हादसा पंडित दीनदयाल स्कूल के पीछे, उदयपुर महेवा नई बस्ती के पास स्थित तालाब में हुआ।
अचानक हुए इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। कैंसर से जूझ रहे पिता की चिकित्सा के बीच बेटे की मौत की खबर ने परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल कर दिया।










