
खटीमा। नाली व टाइल्स रोड़ के निर्माण में गुणवत्ता को लेकर अमांऊ के ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर निर्माण कार्यो के गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की। बुधवार को वार्ड संख्या सात अमांऊ के ग्रामीण तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि नगर पालिका से स्वीकृत वार्ड संख्या सात अमांऊ में नाली व टाइल्स रोड़ का निर्माण किया जा रहा है।
ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्यों को मानकों के अनुसार नहीं कराया जा रहा है। निर्माण कार्यो की गुणवत्ता ठीक नहीं है, जिसको लेकर ग्रामीण ठेकेदार के सामने विरोध दर्ज कराते रहे हैं। बावजूद इसके ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य जारी रहा।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार ने घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया है, जिससे गली में आए ट्रैक्टर से नाली के ऊपर बना स्लैब क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं टाइल्स मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण कार्यो में धांधली के कारण गुणवत्ता ठीक नहीं है, जिससे ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने एसडीएम से निर्माण कार्यो की जांच कराने व क्षतिग्रस्त नाली का पुनः निर्माण कराये जाने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नीरज कन्याल, बीडी भट्ट, पुष्कर सिंह, डीके जोशी, पीएस सामंत, शांति सामंत आदि थे।















