खटीमा: अतिक्रमण के विरोध में सड़क पर उतरे व्यापारी

खटीमा। पुराने तहसील रोड पर ठेला, फड़ व्यवसायियों द्वारा बीच सड़क पर अतिक्रमण कर ठेला, फड़ लगाए जाने के विरोध में स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर सड़क पर धरना दिया। शनिवार को युवा व्यापारी नीरज रस्तोगी के नेतृत्व में पुरानी तहसील रोड के व्यापारी अतिक्रमण के खिलाफ लामबंद होकर प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए।

व्यापारियों का कहना था कि ठेला व फड़ व्यवसायी रोड के बीच में अतिक्रमण कर ठेला लगा देते हैं। यह रोड पहले से ही काफी पतला व संकरा है, जिससे खरीदारी के लिए बाजार आने वालों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं कुछ दुकानदार व राहगीर अपनी बाइकें भी बीच सड़क पर खड़ा कर देते हैं, जो परेशानियों का सबब बना रहता है। वहीं अतिक्रमण के कारण मार्ग पर काफी भीड़ होती है। मनचले महिलाओं पर छींटाकशी भी करते हैं। मामले को लेकर नगर पालिका व तहसील व पुलिस प्रशासन को मौखिक व लिखित तौर पर शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्रवाई नही की गई।  रोड के बीच में अतिक्रमण होने पर मार्केट में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहती है।

इधर व्यापारियों के धरने पर बैठने की सूचना पर तहसीलदार हिमांशु जोशी, एसएसआई अशोक कुमार और बाजार चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि सड़क के बीच में अतिक्रमण कर किसी भी प्रकार का ठेला, फड़ नहीं लगाने दिया जाएगा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने धरना समाप्त कर दिया।

इस दौरान सतीश भट्ट, सतीश गोयल, धीरज अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अमित वर्मा, अनुराग वर्मा, सुभाष पंचोली, कासिम सिद्धीकी, तसबर अली फारूकी, संजय रस्तोगी आदि व्यापारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें