खटीमा: परिवहन व पुलिस की संयुक्त टीम ने किए चार वाहन सीज व 29 वाहन चालकों का किया चालान

खटीमा। अल्मोड़ा जिले के मर्चुला के पास बस दुर्घटना के बाद परिवहन व पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है। परिवहन व पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान में दो उत्तराखंड व दो यूपी डिपो की रोडवेज बसों का चालान किया। टीम ने चार वाहनों को सीज किया तथा 29 वाहन चालकों का चालान किया।

मंगलवार को परिवहन कर अधिकारी आनंद प्रकाश गुप्ता व कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने नगर के विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।

परिवहन कर अधिकारी गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के मानक नहीं मिलने पर दो उत्तराखंड व दो यूपी डिपो की रोडवेज बसों के चालान काटे गए। उन्होंने बताया कि दो वाहन ओवरलोड व एक वाहन को फिटनस एक्सपायर होने पर व एक कार सीज किया गया। परिवहन कर अधिकारी गुप्ता ने कहा कि ओवरलोड व यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ  अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान सहायक परिवहन निरीक्षक योगेश बिष्ट, एएसआई चंचल सिंह, नवीन खोलिया आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें