
खटीमा। नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी के चार एनसीसी कैडटों का इंटर बटालियन शूटिंग प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
78 बटालियन हल्द्वानी एनसीसी की ओर से पंतनगर में आयोजित ट्रायल्स में नोजगे स्कूल के एनसीसी कैडट पायल चुफाल, रिया ऐरी, अर्नव सक्सेना, आयुष रस्तोगी ने प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। चारों एनसीसी कैडटों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन इंटर बटालियन शूटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
चयनित चारों एनसीसी कैडट 13 से 22 जून तक रुड़की में प्रस्तावित प्र्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। एनसीसी कैडटों की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंध निदेशिका सुरेंदर कौर, प्रधानाचार्य आरिज अल्वी, शूटिंग प्रशिक्षक नवीन चंद, एएनओ दीपेंद्र गुरूंग, मुकेश पांडे आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।















