
खटीमा। वन सीमा से सटे गांव इंद्रपुरी बुढ़ाबाग में आबादी क्षेत्र से लगे खेल मैदान में बाघ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने बाघ दिखने के बाद मुनादी करा कर लोगों को सतर्कता बरतने की अपील की है। बाघ की चहल-कदमी बुढ़ाबाग में दिखने के बाद वन विभाग बुढ़ाबाग के जंगल में भी पिंजरा लगा दिया।
खटीमा रेंज के चकरपुर वन सीमा सटे गांव इंद्रपुरी बुढ़ाबाग स्थित खेल मैदान के पास गुरुवार की देर शाम आबादी क्षेत्र में बाघ दिखने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों के शोर-शराबा करने पर बाघ जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों द्वारा आबादी क्षेत्र में आए बाघ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वनकर्मियों व ग्रामीणों ने पटाखे बजाए। वन विभाग की टीम ने रात्रि में गश्त तेज कर दी है।
शुक्रवार को वन दरोगा नित्यानंद भट्ट के नेतृत्व में वनकर्मियों ने वन सीमा से सटे गांवों में मुनादी कर लोगों को सतर्कता बरतने और जंगल की ओर न जाने, रात्रि के समय वन सीमा से सटे मार्ग पर आवागमन न करने की अपील की। इधर वनखंडी महादेव मंदिर के पीछे बाघ को पकड़ने के लिए लगाए गए पिंजरे के पास वनकर्मियों व वाइल्ड लाइफ की टीम नजर रखे हुए है। पिंजरा लगाने के बाद बाघ की चहल-कदमी आसपास क्षेत्र में दिखाई दे रही है। वन विभाग ने बाघ के हमले के बाद घटना स्थल व आसपास के क्षेत्र में छह ट्रेप कैमरे लगाए हैं। बुढ़ाबाग में बाघ की चहल-कदमी के बाद वन विभाग वहां भी पिंजरा लगाने लगा दिया।
एसडीओ संचिता वर्मा ने कहा कि वन सीमा से सटे गांवों में मुनादी कराई जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने व रात्रि के समय वन सीमा से सटे मार्गो पर आवागमन न करने व रात्रि में अकेले बाहर न निकलने और जंगल की ओर न जाने की अपील की है। मुनादी करने वाली टीम में वन बीट अधिकारी टेक चंद, दीपा शाह, सुभाष चंद, विशेष सिंह राणा आदि मौजूद थे।















