खटीमा: तेंदुए के आतंक से निजात की मांग

खटीमा। खटीमा क्षेत्र की जंगल से लगी ग्राम सभाओं में तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार हिमांशु जोशी को ज्ञापन सौंपा। नौगवानाथ ग्रामसभा के ग्राम प्रधान मदन सिंह राणा के नेतृत्व में नौगवानाथ, छिनकी, आलाविर्दी के ग्रामीण तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने तहसीलदार जोशी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि खटीमा व किलपुरा रेंज की वन सीमा से सटे चकरपुर, बुड़ाबाग, नौगवानाथ, आलाविर्दी, चटिया से बंजारी तक जंगल से लगे गांव में आए दिन तेंदुए के आतंक से जनमानस को खतरा बना हुआ है।

ग्रामीणों ने बताया कि विगत दिनों नौगवानथ ग्राम सभा में एक कुत्ते को घर से उठाकर ले गया। आलाविर्दी जंगल किनारे से दो बछड़ों को भी अपना निवाला बना चुका है। ग्राम बुड़ाबाग में एक राहगीर पर झपड़ पड़ा, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। तेदुए के शाम होते ही आबादी क्षेत्र की ओर आने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने तेदुएं के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

ज्ञापन में ग्राम प्रधान आलाविर्दी मंजू देवी, वीरेंद्र रावत, उमेश चंद उम्मी, कमलेश चंद, नरेश चंद, विनोद चंद आदि के हस्ताक्षर हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें