
खटीमा। जंगली जानवरों के हमले में घायल व मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद देने और वन्य जीवों के बढ़ते हमले की रोकथाम की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उप प्रभागीय अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर वन विभाग एसडीओ संचिता वर्मा को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को कांग्रेस नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता पीलीभीत रोड स्थित उप प्रभागीय अधिकारी के कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने एसडीओ संचिता वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पिछले कई माह से क्षेत्र के जंगल के किनारे बसे गांवों में वन्यजीवों का हमला काफी बढ़ चुका है।
वन्यजीव आबादी क्षेत्रों में घुसकर ग्रामीणों व उनके पालतु जानवरों को अपना शिकार बना रहे हैं। एक माह के अंदर ही चकरपुर क्षेत्र में बाघ ने दो बुजुर्गो को अपना निवाला बना लिया, जिससे जंगल के आस-पास के ग्रामीणों में वन्यजीवों को लेकर दहशत का माहौल है। शाम होते ही ग्रामीण घरों में दुबकने को मजबूर हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि वन्यजीवों के हमले से मारे गये लोगों के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए। वही जंगल के किनारे के ग्रामीण क्षेत्रों में तारबाड़ किए जाने की मांग की।
कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनको मांगों को लेकर कार्रवाई नही की गई तो कांग्रेस कार्यकर्ता वन विभाग कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चंद, मान सिंह, राशिद अंसारी, पंकज टम्टा, अरफात अंसारी आदि मौजूद थे।















