खटीमा: सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपते भाजपा कार्यकर्ता

खटीमा। नगर क्षेत्र से लगी हुई सिंचाई नहरों की तलीझाड़ सफाई कराने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकताओं ने सहायक अभियंता के माध्यम से अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजा। भाजपा झनकट मंडल अध्यक्ष विमला बिष्ट एवं जिला मंत्री किशोर जोशी के नेतृत्व में कारूर्कर्ता सिंचाई विभाग कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सहायक अभियंता प्रेम प्रकाश गिरी को ज्ञापन सौंपकर नगर क्षेत्र से लगी सिंचाई नहरों की तलीझाड़ सफाई कराने की मांग की।

ज्ञापन में कहा कि मानसून आने वाला है। नगर क्षेत्र से लगी सिंचाई नहर संख्या 1, 2, 3, 3बी, 4 व 5 क्रमशः नदन्ना, गोसीकुआं से मुडेली तक, तिगरी, अमाऊं से वार्ड संख्या सात की ओर सेंट जेवियर स्कूल के सामने से वार्ड संख्या सात अमाऊं की ओर, कंजाबाग की ओर, मुख्य नहर भूड़ महोलिया-नौगवाठग्गू की ओर एवं भूड़ महोलिया से ग्रीन पार्क के सामने से चारूबेटा की ओर सिंचाई नहरे सिल्ट व गंदगी से पटी हुई है। बरसात हो जाने पर सिंचाई नहरें बंद होने वाली है।

इससे नगर क्षेत्र में जलमग्न होने की आशंका है। कार्यकर्ताओं ने बरसात से पहले सिंचाई नहरों की तलीझाड़ सफाई कराने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में महेश राणा, प्रकाश शर्मा, वृजकिशोर श्रीवास्तव, अनीता ज्याला आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें