खटीमा: शॉर्ट सर्किट से 108 में लगी आग

खटीमा। आपातकालीन सेवा 108 मे शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। मौके पर मौजूद अस्पताल के स्टाफ ने आग बुझाने का प्रयास किया। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक वाहन के इंजन का अधिकांश पार्ट्स जल चुके थे। 108 मरीज को लेकर हल्द्वानी गई थी।

गुरुवार को प्रातः 4 बजे हल्द्वानी से लौटने के बाद चालक ने एंबुलेंस को उप जिला चिकित्सालय परिसर में खड़ा कर दिया। इसी दौरान अचानक वाहन के इंजन से धुआं उठता देख अस्पताल मे मौजूद कर्मचारी आग बुझाने दौड़ पड़े। कर्मचारियों के अथक प्रयास से जब तक आग पर काबू पाया जाता, तक तक इंजन के अधिकांश हिस्सा जल चुका था। चालक ने घटना की सूचना मुख्य चिकित्साधीक्षक केसी पंत को दे दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें