OBC महासम्मेलन में गरजे खड़गे: कहा- मोदी सरकार पिछड़ों के हक से भाग रही, ‘सबका साथ’ नहीं अब ‘सबका विनाश’ का दौर

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को आयोजित OBC महासम्मेलन में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार सामाजिक न्याय के मुद्दों से भाग रही है और पिछड़े वर्गों को उनका संवैधानिक अधिकार नहीं दे रही। खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर ‘झूठ बोलने की आदत’ होने का भी आरोप लगाया और कहा कि उनका नारा अब ‘सबका साथ, सबका विकास’ नहीं, बल्कि ‘सबका विनाश’ हो गया है

“राहुल गांधी सभी वर्गों की आवाज़”

खड़गे ने अपने संबोधन में राहुल गांधी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी खुद सवर्ण जाति से हैं, फिर भी वो पिछड़े, दलित और आदिवासी समाज के लिए सड़कों पर उतरते हैं, जेल जाते हैं, संसद में आवाज़ उठाते हैं। जब वो आपके लिए खड़े हैं, तो आप उनके साथ क्यों नहीं खड़े होंगे?”
खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा ही सामाजिक न्याय, समानता और सर्वसमावेशी विकास पर आधारित है।

“पीएम मोदी ने खुद को पिछड़ा घोषित किया, लेकिन फैसले पिछड़ों के खिलाफ”

खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद खुद को ओबीसी वर्ग में शामिल करवा लिया, लेकिन उनके शासन में ओबीसी वर्ग को आरक्षण और अन्य अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी खुद को पिछड़ा बताते हैं, लेकिन उनकी नीतियां पिछड़ों को और पीछे धकेल रही हैं। शिक्षा, नौकरियों और योजनाओं में ओबीसी को हाशिए पर रखा जा रहा है।”

आरक्षण को लेकर सरकार पर हमलावर

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार शैक्षणिक संस्थानों में पिछड़ों को आरक्षण देने से पीछे हट रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीतियां संविधान में दिए गए आरक्षण के प्रावधानों को कमजोर करने वाली हैं।

“अगर 30 सीटें और मिलतीं तो कांग्रेस की सरकार बनती”

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर खड़गे ने कहा, “अगर कांग्रेस को 30 सीटें और मिलतीं, तो आज हमारी सरकार होती।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यह चुनाव ‘सामाजिक न्याय’ को मुद्दा बनाकर लड़ा था और जनता का एक बड़ा हिस्सा उनके साथ आया, लेकिन कुछ कदम और रह गए।

ये भी पढ़ें:

राजस्थान के झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चों की मौत, दर्जनों अब भी मलबे में
https://bhaskardigital.com/tragic-accident-in-jhalawar-rajasthan-5-children-died-due-to-collapse-of-school-roof-dozens-still-trapped-in-the-rubble/

हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर जारी, 200 से अधिक सड़कें बंद, करोड़ों का नुकसान
https://bhaskardigital.com/heavy-rain-and-landslide-wreak-havoc-in-himachal-more-than-200-roads-closed-loss-worth-crores/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल