बैठक बाद बोले खड़गे, केरल में बदलाव तय…पार्टी के खिलाफ बयानबाजी पर होगी सख्त कार्रवाई

नई दिल्ली । अगले साल होने वाले असेंबली चुनावों को लेकर कांग्रेस ने रणनीति बनाने और उस पर काम करना तेज कर दिया है। खासकर असम और केरल में सत्ता वापसी की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार शाम को कांग्रेस के नए मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।


बैठक के दौरान पार्टी नेतृत्व ने केरल के नेताओं को सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की सलाह दी और चेतावनी दी कि अगर किसी ने अनुशासन तोड़ा या पार्टी विरोधी बयान दिए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में प्रियंका गांधी और शशि थरूर भी शामिल थे। बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया पर लिखा कि केरल में बदलाव तय है और कांग्रेस अपने यूडीएफ गठबंधन को सत्ता में लाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। राहुल गांधी ने भी इस बैठक को सार्थक बताते हुए कहा कि कांग्रेस केरल के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है।


बैठक के बाद पार्टी प्रभारी दीपा दासमुंशी और केसी वेणुगोपाल ने मीडिया को जानकारी दी कि हाईकमान ने नेताओं से पार्टी अनुशासन बनाए रखने और आपसी समन्वय से काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सोच को आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए।


सूत्रों के अनुसार, बैठक में शशि थरूर के हालिया मीडिया बयानों पर भी चर्चा हुई और स्पष्ट निर्देश दिए गए कि पार्टी लाइन से अलग कोई भी बयानबाजी नहीं की जानी चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग