खरगे-गांधी की जोड़ी ने ‘घोर नकारात्मकता का खोल ओढ़’ रखा है : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार कांग्रेस नेताओं द्वारा सवाल उठाने पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाया है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और ‘कांग्रेस के स्थायी अध्यक्ष’ राहुल गांधी की उबाऊ व थकाऊ जोड़ी ने अपनी उम्रदराज पार्टी को मजाक का विषय बना दिया है। अंतरराष्ट्रीय मामलों में ‘बौनी समझ’ रखने वाली इस जोड़ी और उनकी पार्टी में दुनियादारी समझने वाले नेताओं में जमीन-आसमान का फर्क है। आर्थिक एवं विदेशी मामलों को समझने वाले कांग्रेस के कुछेक नेता आपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार को लेकर जहां सकारात्मक हैं।

वहीं, खरगे-गांधी की जोड़ी ने ‘घोर नकारात्मकता का खोल ओढ़’ रखा है। ‘आपरेशन सिंदूर’ के सफल होने के बाद से ही इस जोड़ी के चेहरों पर मातम पसरा था कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर जाकर मय सबूत के साथ प्रहार कर दिया जो अब उनकी खुन्नस में तब्दील हो गया है।

यह भी पढ़े : यूपी के हर विधानसभा क्षेत्र में बनाएं मिनी स्टेडियम व स्पोर्ट कॉलेज : सीएम योगी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास समग्र पिछडापन सूचकांक तैयार करेगी तेलंगाना सरकार सेना में किस पद पर है आप मोदी जी… डीटीेएच सेवाओं पर लगाया जा सकता है सेवा और मनोरंजन कर