कनाडा में खालिस्तानियों का उपद्रव, भारत के वाणिज्य दूतावास पर कब्जे की दी धमकी, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली/वैंकूवर: कनाडा में खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने एक बार फिर भारत विरोधी गतिविधियों का ऐलान किया है। SFJ ने वैंकूवर में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास को घेरने और कब्जा करने की धमकी दी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, SFJ ने घोषणा की है कि वह गुरुवार, 18 सितंबर को दूतावास का घेराव करेगा। संगठन ने भारतीय नागरिकों और कनाडाई लोगों को दूतावास परिसर के आसपास जाने से मना किया है।

बढ़ सकता है उपद्रव

हाल ही में भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में आई सुधार की कोशिशों के बीच यह धमकी चिंता बढ़ाने वाली है। खालिस्तानी संगठन इससे नाखुश बताए जा रहे हैं और उन्होंने खुलेआम भारत विरोधी साजिश रचने की बात कही है।

सरकारों की प्रतिक्रिया का इंतजार

अभी तक इस मामले पर भारत सरकार या कनाडाई सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सुरक्षा एजेंसियां हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें