
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) यूनिवर्सिटी ने देश के मेडिकल संस्थानों की श्रेणी में 19वें स्थान से छलांग लगाकर 8वां स्थान हासिल किया है। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग 2025 में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने पर गौरान्वित किया है, जिसकी घोषणा 4 सितंबर 2025 को की गई।
यही नहीं केजीएमयू ने देश की पहली 50 सार्वजनिक राज्य विश्वविद्यालयों में 29वीं रैंक और देश की समग्र विश्वविद्यालय श्रेणी में 50वीं रैंक पायी है, जो इसे देश के एक अग्रणी मेडिकल संस्थान के रूप में स्थापित करती है। यह सफलता केजीएमयू को हाल ही में मिली प्रतिष्ठित एनएएसी ए++ मान्यता के बाद आई है, जो इन दोनों उपलब्धियों को केजीएमयू परिवार की समर्पण, परिश्रम और उत्कृष्टता का सच्चा प्रतिबिंब बनाती है।
केजीएमयू की कुलपति पद्मश्री प्रो. सोनिया नित्यानंद, ने पूरे विश्वविद्यालय समुदाय को बधाई दी और अपनी गहरी प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने इस सफलता का श्रेय संकाय, कर्मचारियों और छात्रों की टीम वर्क को दिया और गर्व से कहा कि केजीएमयू अब देश के शीर्ष संस्थानों में से एक है। उन्होंने कहा कि यह सफलता केजीएमयू की उत्कृष्टता को दर्शाती है। विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. केके सिंह ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई और कुलपति के नेतृत्व की प्रशंसा की, जिसके तहत विश्वविद्यालय ने ऐसी विशिष्ट उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कुलपति के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि उनके नेतृत्व में केजीएमयू ने एक नई ऊंचाई हासिल की है।
यह भी पढ़ें: Ghaziabad : एक बार फिर अधिवक्ता हुए पुलिस के खिलाफ मुखर, गाजियाबाद कोर्ट में अधिवक्ताओं का धरना