KGMU केस: यौन शोषण, धर्मांतरण और नेपाल लिंक- 48 घंटे में डॉ. रमीज के पूरे नेटवर्क का होगा खुलासा

Lucknow : राजधानी स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में महिला रेजीडेंट डॉक्टर के साथ यौन शोषण और कथित धर्मांतरण के प्रयास के मामले में बड़ा खुलासा होने की संभावना है। आरोपी डॉक्टर रमीज मलिक को अदालत से 48 घंटे की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। इस दौरान पुलिस, एसटीएफ और अन्य जांच एजेंसियां उससे गहन पूछताछ कर रही हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपी से गोपनीय स्थान पर पूछताछ की जा रही है। जांच का मुख्य फोकस रमीज के मोबाइल फोन और लैपटॉप की बरामदगी पर है। माना जा रहा है कि इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में धर्मांतरण से जुड़े अहम साक्ष्य मौजूद हैं। पुलिस को शक है कि गिरफ्तारी से पहले आरोपी ने जानबूझकर कई अहम डेटा डिलीट कर दिए थे, जिन्हें अब रिकवर कराने की कोशिश की जा रही है।

धर्मांतरण गिरोह और संदिग्ध नेटवर्क की जांच
सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ भी आरोपी से पूछताछ करेगी। रमीज के कथित तौर पर दिल्ली ब्लास्ट केस के आरोपी डॉ. परवेज और धर्मांतरण गिरोह चलाने वाले छांगुर से संबंधों की भी जांच की जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि रमीज अकेले काम कर रहा था या किसी संगठित गिरोह का हिस्सा था।

नेपाल लिंक और फरारी का रास्ता
जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तारी से पहले आरोपी कुछ समय तक नेपाल में छिपकर रहा था। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह किसके माध्यम से नेपाल पहुंचा, वहां किन लोगों ने उसे शरण दी और इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।

बैंक लेनदेन और मददगारों की तलाश
पुलिस रमीज के बैंक खातों की भी जांच कर रही है, जहां संदिग्ध लेनदेन पाए गए हैं। इसके अलावा, आरोपी से उसके मददगारों, ठिकानों और फरारी में सहयोग करने वालों के नाम पूछे जा रहे हैं। धर्मांतरण कराने वाले कथित मौलाना और गवाह की तलाश भी तेज कर दी गई है।

एसटीएफ की सक्रिय भूमिका
शासन के निर्देश पर एसटीएफ ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। टीम ने केजीएमयू परिसर में छानबीन की है और अब आरोपी से सीधे पूछताछ करेगी। एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि रमीज ने और कितनी महिलाओं को शोषण का शिकार बनाया और वह किन-किन संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहा।

पुलिस और एसटीएफ का दावा है कि रिमांड अवधि के दौरान इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा। माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं, जिससे यह केस और बड़े खुलासों की ओर बढ़ सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें