KGMU : आरोपी डॉक्टर रमीज के गायब लैपटॉप में मिली कॉल रिकॉर्डिंग, युवतियों के नाम से बनाएं फोल्डर…

KGMU Conversion Case : केजीएमयू लव जिहाद और कथित धर्मांतरण के मामले में पुलिस और विशेष जांच एजेंसियां अब जांच में जुट गई हैं। आरोपी डॉ. रमीजुद्दीन नायक उर्फ रमीज, जो जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म, मतांतरण की धमकी देने और गर्भपात के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, का लैपटॉप अभी तक पुलिस को नहीं मिल पाया है।

एसटीएफ इस लैपटॉप की तलाश में लगी है, क्योंकि सूत्रों का कहना है कि इसमें पीड़ित युवतियों के फोटो, वीडियो और मतांतरण से जुड़ी अहम सामग्री हो सकती है, जो मामले के खुलासे में मददगार साबित हो सकती है।

लैपटॉप में महिलाओं की जानकारी

जानकारी के अनुसार, जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी रमीज अपने लैपटॉप में युवतियों के नाम से कई फोल्डर बना रखे थे। इन फोल्डरों में विभिन्न युवतियों से जुड़ी फाइलें, कॉल रिकॉर्डिंग, और अन्य डिजिटल सामग्री मौजूद है। इन फाइलों में हो सकता है कि आरोपी ने युवतियों के व्यक्तिगत डेटा, बातचीत, और मतांतरण से संबंधित दस्तावेज रखे हों। एसटीएफ को आशंका है कि इससे उसे बड़े सुराग मिल सकते हैं, इसलिए वह लैपटॉप की खोज तेजी से कर रहा है।

मोबाइल से मिले अहम सुराग

पुलिस ने आरोपी रमीज के मोबाइल से कई महत्वपूर्ण चैट्स भी बरामद किए हैं, जो कथित तौर पर धर्मांतरण से जुड़ी गतिविधियों की ओर संकेत करते हैं। मोबाइल डेटा में जाकिर नायक के कई वीडियो और आर्टिकल भी मिले हैं, जिन्हें वह नियमित रूप से देखता और सुनता था। इसके अलावा, न्यूड तस्वीरें और कई महिला डॉक्टरों के साथ की गई बातचीत भी फाइलों में मौजूद हैं, जिससे पता चलता है कि आरोपी कई महिलाओं के संपर्क में था। पीड़िता के साथ ही अन्य हिंदू युवतियों के साथ हुई बातचीत भी मिली है, जो यह संकेत देती है कि आरोपी का संपर्क कई महिलाओं के साथ था।

केजीएमयू में यौन शोषण का मामला

लखनऊ की केजीएमयू यूनिवर्सिटी में एक रेजीडेंट महिला डॉक्टर ने सीनियर पर यौन शोषण और धर्मांतरण का आरोप लगाया है। आरोप है कि पैथालॉजी विभाग के रेजिडेंट डॉक्टर रमीजुद्दीन नायक ने जूनियर हिंदू महिला डॉक्टर को प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण का दबाव बनाया। 7 दिसंबर को पीड़िता ने अपने कमरे में दवा की ओवरडोज लेकर आत्महत्या का प्रयास किया था। महिला डॉक्टर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है, जिन्होंने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

आरोपी की गिरफ्तारी और खुलासे

आरोपी रमीज और उसके माता-पिता की गिरफ्तारी के बाद से इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच तेज कर दी है और आरोपी के डिजिटल उपकरणों की खोज में जुटी है, ताकि मामले का सत्यापन और गहरे जड़ तक पहुंचा जा सके। आगामी दिनों में इन खुलासों से मामले की पूरी तस्वीर सामने आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े : Mathura : बांकेबिहारी मंदिर में पंडा ने बनाएं युवतियों के अश्लील वीडियो, पीड़िता ने खोली ब्लैकमेलिंग की पोल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें