KGMU : आईसीयू में नहीं चल रहा था एसी… डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जताई नाराजगी

लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में आम मरीज ही नहीं, वीआईपी मरीजों का भी हाल बेहाल है। हाल ही में, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने केजीएमयू का दौरा किया, जहां उन्होंने आईसीयू की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई। डिप्टी सीएम के साथ कुलपति भी मौजूद रहीं।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक वरिष्ठ नेता विंध्यवासिनी कुमार को देखने केजीएमयू पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने गांधी वार्ड के आईसीयू का निरीक्षण किया। जहां एसी नहीं चल रहा था। एसी के नहीं चलने से मरीजों को परेशानी हो रही थी, जिस पर डिप्टी सीएम ने नाराजगी जताई।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे। दोनों नेताओं ने आईसीयू की खराब स्थिति पर चिंता व्यक्त की और जल्द से जल्द सुधार करने के निर्देश दिए।
केजीएमयू की जिम्मेदारी है कि वह मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करें। आईसीयू में एसी के नहीं चलने से मरीजों की जान जोखिम में पड़ सकती है। इसलिए, केजीएमयू प्रशासन को जल्द से जल्द आईसीयू की स्थिति में सुधार करना चाहिए ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु