कीटोजेन ने लॉन्च की प्रोटीन से भरपूर स्मूदी

भास्कर समाचार सेवा

नई दिल्ली। न्यूट्रिशन कंपनी कीटोजेन ने हाल ही में एक प्रोटीन से भरपूर स्मूदी को लॉन्च किया है। रेडी टू ब्लेंड रेसिपी में यह स्मूदी अलग अलग तरह की 20 सुपरफूड से मिलकर बनी है। कीटोजेन सुपर फूड कंपनी ने ऑर्गेनिक पौधों पर आधारित हाई प्रोटीन से भरपूर लीन स्मूदी को लांच किया है। कीटोजेन स्मूदी को प्राकृतिक प्रोटीन स्रोत के साथ साथ 20 से भी ज्यादा सुपर फूड ( जैसे ग्रीन टी, अश्वगंधा, चुकंदर की जड़, ओट्स, ग्रीन कॉफी, दालचीनी, एमसीटी पाउडर, मटर प्रोटीन आइसोलेट, ब्राउन राइस प्रोटीन, पपीता, एंजाइम, अनानास एंजाइम, प्राकृतिक कोको पाउडर, स्टीविया आदि ) को मिलाकार तैयार किया गया है। कीटोजेन कंपनी के संस्थापक अभिषेक गगनेजा ने कहा कि इस स्मूदी मे फाइबर की मात्रा ज्यादा है जोकि हमारे कोलोन में कब्ज और जहरीले पदार्थ को खत्म करने में मदद करती है। जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। यह स्मूदी हमारे शरीर की रक्षा भी करती है और इम्यूनिटी बढाने में लाभदायक है। यह स्मूदी काफी मुश्किल से मिलने वाली जड़ी बूटी और हमारे शरीर के लिए जरुरी विटामिन का एक मिश्रण है जिससे हमारे शरीर में मेटाबॉलिज्म की मात्रा नियंत्रित होती है और यह वजन को कम करने में भी मदद करती है। कीटोजेन कंपनी द्वारा बनाई गई स्मूदी पूरी तरह शाकाहारी है। इसमें लैक्टोज और ग्लूटेन की मात्रा नही होती है । पपैन और ब्रोमेलिन जैसे एंजाइम की मात्रा होने से यह हमारे पाचन क्रिया में भी मदद करती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें