
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस और उसकी धरोहर राहुल गांधी अब मुद्दाविहीन राजनीति के लिए अभिशप्त हो चुके हैं। मोहब्बत की दुकान दीवालिया हो चुकी है।
संविधान को माथे पर रखकर दिखाने से कुछ हासिल नहीं हुआ, क्योंकि हर भारतीय के मन में संविधान के प्रति स्वाभाविक और गहरी आस्था है। केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शनिवार को लिखा कि गहन मतदाता पुनर्निरीक्षण (SIR) का मुद्दा, जिसने बिहार में कांग्रेस, राजद, सपा समेत पूरे विपक्ष को आईना दिखा दिया।
इस पर भी ये सभी दल सबक लेने को तैयार नहीं दिखते। मानो राहु-केतु इनके कपार पर निरंतर मंडरा रहे हैं।
यह भी पढ़े : New Labour Code : आज से लागू हो रहा नया श्रमिक नियम! सैलरी, ग्रेच्युटी और ओवरटाइम पर हुए 10 बड़े बदलाव












