बॉक्स ऑफिस पर ‘केसरी 2’ की धाक, ‘जाट’ ने ‘ग्राउंड जीरो’ को पछाड़ा

अप्रैल में रिलीज़ हुई तीन बड़ी हिंदी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा धमाल मचाया है। इन फिल्मों में अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’, सनी देओल की ‘जाट’ और इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ शामिल हैं। आइए जानते हैं कि इन फिल्मों का अब तक का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट क्या कहता है।

केसरी 2 (Kesari 2 Box Office Collection Day 10)

अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस दी है। 18 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने दूसरे रविवार (रिलीज के 10वें दिन) शाम 4 बजे तक 2.97 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। शनिवार को फिल्म ने 7.15 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जिससे वीकेंड पर फिल्म की पकड़ मजबूत नजर आई। ‘केसरी 2’ इस समय बॉक्स ऑफिस की टॉप फिल्म बनी हुई है।

जाट (Jaat Box Office Collection Day 18)

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘जाट’ को रिलीज़ हुए 18 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी भी फिल्म की कमाई जारी है। 10 अप्रैल को आई इस एक्शन थ्रिलर ने रविवार को 79 लाख रुपए का कलेक्शन किया। ये फिल्म अब तक ‘ग्राउंड जीरो’ से बेहतर प्रदर्शन कर रही है और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

ग्राउंड जीरो (Ground Zero Box Office Collection Day 3)

इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’, जो एक रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है, 25 अप्रैल को रिलीज़ हुई। हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। पहले दिन 1.15 करोड़ और दूसरे दिन 1.9 करोड़ की कमाई के बाद, तीसरे दिन यानी रविवार को अब तक सिर्फ 69 लाख रुपए ही कमा पाई है। लगता है कि ‘ग्राउंड जीरो’ फिलहाल ‘केसरी 2’ और ‘जाट’ के बीच दबकर रह गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई