केजरीवाल की बिगड़ी तबीयत,शराब नीति मामले में फिर CBI ने किया गिरफ्तार

अरविंद केजरीवाल को एक और बड़ा झटका लगा अब नई मुसीबत में फंस गए हैं। उन्हें सीबीआई ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से पहले सीएम केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया सुनवाई के दौरान जहां सुनवाई के दौरान उनका शुगर लेवल गिर गया।

केजरीवाल की बिगड़ती तबीयत को देखकर सुनवाई रोकी गई और उन्हें अलग रूम में शिफ्ट किया गया। कुछ देर बाद फिर से सुनवाई शुरू हुई, जिसमें CBI ने कोर्ट से केजरीवाल की 5 दिन की कस्टडी मांगी। केजरीवाल के वकील विक्रम चौधरी ने CBI की मांग का विरोध कर रहे हैं।

सीबीआई ने कोर्ट से केजरीवाल की रिमांड की मांग की जिसे जस्टिस अमिताभ की बेंच ने स्वीकार कर लिया है.बता दें कि ED के मामले में केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट से जमानत मिल गई थी। जिसके बाद शराब नीति को रद्द कर दिया गया था। इस मामले में पहले CBI ने जांच शुरू की थी और CBI की FIR के आधार पर ही ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। यानी दोनों एजेंसियां केजरीवाल के खिलाफ अलग-अलग जांच कर रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें