केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में किया सरेंडर, बोले- पता नहीं कब लौटूंगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से मिली 21 दिन की अंतरिम जमानत के खत्म होने के बाद रविवार को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने कहा कि वह जेल जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई थी, न कि किसी भ्रष्टाचार में शामिल थे। उन्होंने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किया और कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर का भी दौरा किया। बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें दिल्ली का खलनायक बताया और उनकी जल संकट को लेकर आलोचना की।

इस बीच बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें दिल्ली का खलनायक बताया. ”शहर में जल संकट है. (जल) विभाग उनके अधीन आता है लेकिन उन्होंने कभी भी दिल्ली के लोगों को साफ पानी उपलब्ध कराने की कोशिश नहीं की। आज अरविंद केजरीवाल ने राजघाट का दौरा किया. अगर उन्होंने महात्मा गांधी का अनुसरण किया होता तो उन्हें जेल नहीं जाना पड़ता.”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें