कोर्ट के फैसले से फिर केजरीवाल को लगा बड़ा झटका,15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा

सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। दअरसल ED की रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया वही कोर्ट में पेशी पर ले जाए जाने के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा, कि पीएम जो कर रहे हैं, ठीक नहीं कर रहे हैं।सीएम केजरीवाल को 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस आदेश के बाद उन्हें तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। ईडी ने उन्हें रिमांड में लेने की जगह न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।

ED ने कोर्ट में कहा कि फिलहाल अब पूछताछ की जरूरत नहीं है। ED ने यह भी कहा कि केजरीवाल पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। बता दें कि ED ने 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।राऊज एवेन्यू कोर्ट में ED की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं और कोर्ट में यह इसलिए बताया जा रहा है क्योंकि ED आगे भी केजरीवाल को हिरासत मांग सकती है।ED ने बताया कि केजरीवाल बार-बार यही कर रहे हैं कि उन्हें कुछ नहीं पता, केजरीवाल ने अपना फोन नहीं दिया और वे जांच को जानबूझकर भटका रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें