आप अपना धर्म अपने पास रखिए. मैं कोई मां सीता नहीं हूं….. कैमरे के सामने भावुक हुईं महाकुंभ वाली हर्षा रिछारिया, किया बड़ा फैसला….

नई दिल्ली : महाकुंभ 2025 के दौरान सुर्खियों में आईं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और पूर्व मॉडल-एंकर हर्षा रिछारिया एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनका एक भावुक वीडियो है, जिसमें उन्होंने धर्म की राह छोड़कर दोबारा अपने पुराने पेशे में लौटने का ऐलान किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

निरंजनी अखाड़े की पेशवाई में नजर आने के बाद हर्षा ने धर्म आधारित कंटेंट से पहचान बनाई थी। अब वही हर्षा अपने फैसले को लेकर खुलकर सामने आई हैं और बता रही हैं कि बीते एक साल में उन्होंने किन परिस्थितियों का सामना किया।

महाकुंभ से शुरू हुई कहानी

सोमवार रात शेयर किए गए वीडियो में हर्षा रिछारिया कहती हैं कि प्रयागराज महाकुंभ-2025 से उनकी यह पूरी यात्रा शुरू हुई थी, लेकिन अब वह इस अध्याय को समाप्त करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्हें लगातार विरोध, आलोचना और मानसिक दबाव का सामना करना पड़ा।

उनके शब्दों में, “प्रयागराज महाकुंभ-2025 से शुरू हुई यह कहानी अब खत्म हो रही है।”

मैं कोई गलत काम नहीं कर रही थी

वीडियो में हर्षा ने खुद का बचाव करते हुए कहा कि वह कोई गैरकानूनी या अनैतिक काम नहीं कर रही थीं। उन्होंने कहा,
“मैं चोरी-चकारी नहीं कर रही थी, लूटपाट नहीं कर रही थी, बलात्कार नहीं कर रही थी। लेकिन धर्म के रास्ते पर चलते हुए जो कुछ भी कर रही थी, उसे बार-बार रोका गया, मेरा मनोबल तोड़ा गया।”

कमाई और कर्ज को लेकर खुलासा

हर्षा ने यह भी बताया कि लोगों को लगता है कि उन्होंने करोड़ों रुपये कमा लिए हैं, जबकि हकीकत यह है कि वह उधारी में हैं। उन्होंने कहा कि एंकरिंग और विदेशों में काम करते हुए उनका प्रोफेशन अच्छा चल रहा था और वे उसमें खुश थीं।

सीता नहीं हूं कि अग्नि परीक्षा दूं

हर्षा का सबसे भावुक बयान तब आया, जब उन्होंने कहा,
“आप अपना धर्म अपने पास रखिए। मैं कोई मां सीता नहीं हूं कि अग्नि परीक्षा दूंगी।”
उन्होंने आगे कहा कि एक साल में उन्होंने जितनी परीक्षाएं देनी थीं, दे दीं और अब वह इस संकल्प को विराम देकर अपने पुराने काम में लौटेंगी।

मौनी अमावस्या पर बड़ा फैसला

हर्षा ने ऐलान किया कि मौनी अमावस्या के दिन माघ मेले में स्नान करने के साथ ही वह धर्म की राह पर चलने के अपने संकल्प को समाप्त कर देंगी और दोबारा अपने प्रोफेशनल जीवन की ओर लौटेंगी।

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

हर्षा रिछारिया का यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग उनके साहस और ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उनके फैसले का विरोध भी कर रहे हैं। फिलहाल हर्षा का यह बयान ऑनलाइन चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें