
नवरात्रि के लिए ज्योत में बुक करने की पुलिस को दे जानकारी
सिकंदराबाद, बुलंदशहर। नवरात्रि पर मां की ज्योति लेकर आते समय डीजे की आवाज और ऊंचाई, चौड़ाई मानक के अनुरूप नहीं रखने वालों पर कार्रवाई होगी। आगामी दिनों में नवरात्रि व्रत आरंभ होने वाले है इसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। नवरात्रे के चलते अनिल कुमार शाही ने बुधवार को कोतवाली परिसर में डीजे संचालकों के साथ एक बैठक की और निर्देश दिए की डीजे की आवाज और बेस मानक के अनुरूप रखें।
साथ ही कहा कि जिस भी वाहन में डीजे लगा हो डीजे उससे बाहर ना हो ऊंचाई ज्यादा ना हो अगर ऐसा पाया गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिस पर सभी डीजे संचालकों ने सहमति जताई साथ ही उन्होंने अपनी कुछ समस्याओं से भी कोतवाली प्रभारी से 10:00 के बाद डीजे बजाने पर कुछ छूट के लिए निवेदन किया तो उन्होंने कहा कि यह न्यायालय के आदेश हैं न्यायालय के आदेश का हर हाल में पालन किया जाएगा।










