नहरों, नलकूपों व बंधियो को रखे दुरूस्त, किसानों को फसलो की सिंचाई के लिए न हो असुविधा : स्वतंत्र देव सिंह

  • जल जीवन मिशन के पूर्ण कार्यो का सम्बन्धित एजेंसी से प्राप्त करे लिखित पूर्णता प्रमाण पत्र: जल शक्ति मंत्री
  • मंत्री जल शक्ति/नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति ने अधिकारियोें के साथ बैठक कर सिंचाई विभाग, नमामि गंगे, जल जीवन मिशन सहित अन्य विभागो के प्रगति कार्य की की समीक्षा
  • जिलाधिकारी ने गंगा के किनारे बस्तियो के पास होने वाले कटान को रोकने के बारे में दी जानकारी
  • जल शक्ति मंत्री ने गंगा के कटान को रोकने के लिए कराए जा रहे कार्य का मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण-मानक के अनुरूप बोल्डर न पाए जाने पर अधिकारियो को लगाई फटकार
  • गोपालपुर/भोड़सर गांव में पहुंचकर घर-घर पेयजल आपूर्ति का किया निरीक्षण-लाभार्थियों से की वार्ता
  • लघु डाल नहर कार्यालय के नवीन केन्द्रीय भंडार एवं सड़कों के जीर्णोद्धार व पुनरोद्धार का किया लोकार्पण
  • लघु डाल नल कूप प्रखण्ड कार्यालय का किया निरीक्षण, पटल सहायकों को साफ सफाई रखने का दिया निर्देश

Mirzapur : प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जल शक्ति, सिंचाई एवं जल संशाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघुु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग स्वतंत्र देव सिंह गुरुवार को भ्रमण के दौरान अष्टभुजा निरीक्षण गृह के सभागार मे विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विजेता एवं सिंचाई तथा नमामि गंगे विभाग से सम्बन्धित सभी अधिकारियो के साथ बैठक कर कराए जा रहे कार्यो की प्रगति व पूर्व कार्यो के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। नहर प्रखण्ड की समीक्षा के दौरान अधिकारियो को निर्देशित किया कि सभी बांधो व बंधियो में यदि कही पानी का लीकेज हो रहा हो, तो उसे प्रभावी ढंग से मरम्मत कराते हुए रोकना सुनिश्चित करें।

अहरौरा, जरगो, सिरसी, मेजा डैम आदि बांध में पानी के लेबल आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। नहरो की मरम्मत/सफाई कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराई जाए, ताकि अन्तिम छोर तक पानी पहुंच सकें। अधिशासी अभियंता नलकूप/ट्यूबबेल को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के सभी नलकूपो को सही रखा जाए यदि कहीं यांत्रित/विद्युत दोष से नलकूप खराब होता है तो उसे ससमय मरम्मत कराया जाए, ताकि किसानो के फसलो की सिंचाई में किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होंने कहाकि विभागो में प्राप्त बजट का समय से सदुपयोग सुनिश्चित करें। अधिशासी अभियंता ट्यूबबेल ने बताया कि जनपद में कुल 517 ट्यूबबेल में से वर्तमान 04 यांत्रिक दोष 1 विद्युत दोष के कारण बंद है, जो समय रहते ठीक करा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 126 आर्दश नलकूप भी बनाए गए है। उन्होंने बताया कि कुल 49 नालियों की मरम्मत कराया गया है शेष पर भी कार्य आवश्यकतानुसार किया जा रहा है।

सिंचाई विभाग कैनाल डिवीजन ने बताया कि कुल 31 कैनाल है, जिनमें 28 मीरजापुर, 02 सोनभद्र व 01 भदोही में है। जनपद मीरजापुर में कुल 108 किलोमीटर लम्बाई नहरो में से 1224 हेक्टेयर क्षेत्र/खेत की सिंचाई की जाती है। मंत्री ने कहा कि नलकूप/कैनाल के सम्बंध में यदि किसी किसान/व्यक्ति के द्वारा किसी प्रकार की शिकायत की जाती है तो प्राथमिकता पर समाधान कराया जाए। नमामि गंगे परियोजना के तहत जल जीवन मिशन के तहत कराए जाने वाले कार्यो के बारे में भी समीक्षा की गई। अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण द्वारा कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद में जल जीवन मिशन के कुल 9 परियोजनाएं बनाई गई है सभी पूर्ण करा लिया गया है एजेंसियो का लगभग 94 प्रतिशत भुगतान भी कर दिया गया है। मंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि परियोजनाओे की पूर्ण एवं गांव में पानी की आपूर्ति के सम्बंध में सम्बन्धित कार्यदायी एजेंसी से लिखित रूप से शत प्रतिशत पूर्ण होने का प्रमाण पत्र लिया जाए।

तत्पश्चात जल जीवन मिशन के अधिकारी स्वंय सभी परियोजनाओ एवं बिडाए गए पाइन लाइनो का स्वंय भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण करे तथा यदि कही कमियां व गड़बड़ी पाई जाती है, तो सम्बन्धित एजेंसी से उसे तत्काल ठीक कराया जाए लापरवाही बरतने वाले एजेंसी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कार्यवाही भी की जाए। उन्होंने कहा कि परियोजना का निरीक्षण का गांव में जाकर स्वंय उनके द्वारा व स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा भी किया जाएगा गड़बड़ी पाए जानेे पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत दूर-दूर बसे हुए 57 मजरे छूटे हुए है जो मानक के तहत नही थे। मंत्री ने कहा कि पुनः सर्वे कराकर छूटे हुए मजरो को चिन्हित कर ले तथा योजना में शामिल कराने के प्रस्ताव भेजा जाए। इस अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र ने बाढ़ के कटान रोकने के बारे में अपना सुझाव कैबिनेट मंत्री को दिया।

जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया कि गंगा के किनारे कटान रोकने के लिए 08 स्थलो का प्रस्ताव भेजा गया था जिनमें शासन द्वारा 03 का ही स्वीकृत प्राप्त हुआहै जबकि अन्य 05 स्थलो पर भी कटान को रोकना आवश्यक है। मंत्री ने कहा कि जहां बस्तियो का कटान से खतरा हो उनका प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किया जाए। डूब क्षेत्र वाले स्थलो पर अतिक्रमण हटवाए तथा यदि कहीं पक्का निर्माण हो रहा हो तो उसे भी रूकवाते हुए हटवाना सुनिश्चित करे ताकि बाढ़ से बचाव किया जा सकें।

महर्षि दयानन्द स्कूल के पास गंगा के कटान को रोकने कराए जा रहे निर्माण का किया स्थलीय निरीक्षण

कैबिनेट मंत्री जल शक्ति विभाग स्वतंत्र देव सिंह ने बैठक के उपरान्त नगर के रामबाग में स्थित महर्षि दयानन्द बालिका इण्टर कालेज के पास गंगा नदी के कटान को रोकने के दृष्टिगत कराए जा रहे कार्य का मौके पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया। मंत्री ऊबड़ खाबड ढलान से नीचे ऊतरकर बारीकी से कार्यो का निरीक्षण किया। एक स्टेप से दूसरे स्टेप की ऊॅंचाई का नाप कराया जो कही-कही एक मीटर व कहीं एक मीटर से कुछ कम मिला, बोल्डर के निरीक्षण के दौरान लगाए गए बोल्डो के बीच-बीच में छोटे बोल्डर व गिट्टी पाए गए मानक के अनुसार नहीं थे। कैबिनेट मंत्री कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अवर अभियंता व सहायक अभियंता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि मानक के अनुसार स्टेप ऊचाई व बोल्डर लगवाना सुनिश्चित किया जाए अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

गोपालपुर भोड़सर में घर-घर पेयजल आपूर्ति का किया निरीक्षण-लाभार्थियो से वार्ता

कैबिनेट मंत्री जल शक्ति विभाग ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान सिटी विकास खण्ड के ग्राम भोड़सर/गोपालपुर में पहुंचकर जल जीवन के तहत हर घर नल से जल के लिए कराए गए पेयजल आपूर्ति का घर-घर जाकर निरीक्षण किया तथा घरो में लगे टोटियो को स्वंय चालू कर पेयजल आपूर्ति की हकीकत देखी। इस दौरान शिवम विश्वकर्मा, अबरार अली सहित कई ग्रामीणो से पेयजल आपूर्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की सभी के द्वारा बताया गया कि सुबह शाम पानी मिल रहा है। मंत्री ने ग्रामीणो से कहा कि यह पानी शुद्ध पेयजल के लिए आपूर्ति की जा रही है इसे पीने के लिए उपयोग में लाया जाए किसी प्रकार से सिंचाई व अन्य कार्य में उपयोग न किया जाए। उन्होंने सम्बन्धित अवर अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि किसी द्वारा पाइप काटकर अथवा टेाटी में टुल्लू लगाकर पानी का दुरूपयोग किया जा रहा है उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

लघु डाल नहर खण्ड कार्यालय में निर्मित नवीन केन्द्रीय भंडार व सड़क के जीर्णोद्धार का किया लोर्कापण

प्रदेश के मंत्री जल शक्ति विभाग स्वतंत्र देव सिंह अपने जनपद भ्रमण के दौरान नगर के पथरहिया स्थित लघु डाल नहर प्रखण्ड में 120.90 लाख की लागत से नव निर्मित केन्द्रीय भंडार एवं नल कूप खण्ड मीरजापुर के कार्यालय एवं सड़को के 134.38 लाख की लागत से जीर्णोद्धार एवं पुनरोद्धार परियोजना का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान मंत्री ने लघु डाल नहर खण्ड कार्यालय एवं वहां के अन्य स्थित कार्यालयो के प्रत्येक कक्ष में जाकर पटलवार निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित प्रधान सहायको से वार्ता कर उनके कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यालयो को साफ सुथरा रखा जाए ताकि स्वच्छ वातावरण एवं स्वस्थ्य कार्य हो सके।

तत्पश्चात मंत्री ने आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियो कर्मचारियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिकारियो एवं कर्मचारियो के विश्वास से ही हम सदन में उठाए गए प्रश्नो का उत्तर देते है उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा अधिकारियो कर्मचारियो के कार्यशैली में बदलाव दिखा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर जो जिस पद पर कार्यरत है आपस में समन्वय स्थापित कर टीम भावना से कार्य करे किसी भी वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियो/कर्मचारियो को अनावश्यक परेशान व शोषण न किया जाए ताकि स्वस्थ्य कार्यशैली विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि हम सभी का कार्य किसानो का मद्द करना है ऐसा वातावरण विकसित हो कि अन्तिम छोर बैठा व्यक्ति व किसान दुखी न हो। उन्होंने कहा कि प्रकृत ने अधिकारियो को सेवा करने का अवसर पर प्रदान किया है। आपस में मिलकर पूरी पारदर्शिता व निष्ठा के साथ कार्य करें।

इस अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, जिला अध्यक्षा भारतीय जनता पार्टी बृृज भूषण सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी रामकुमार विश्वकर्मा, नितिन विश्वकर्मा के अलावा मुख्य अभियंता नलकूप वाराणसी/मीरजापुर प्रखण्ड, अधीक्षण अभियंता नलकूप मण्डल मीरजापुर श्याम चन्द्र चौधरी, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण राजेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें