कानपुर में सीसामऊ सीट पर KDA का बड़ा एक्शन: 24 भवनों को किया सील

कानपुर: शहर में कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) के अधिकारियों ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। बुधवार को केडीए अधिकारियों ने शहर के सीसामऊ क्षेत्र में 24 ऐसे भवनों को सील कर दिया, जिनका निर्माण बिना मंजूरी और नक्शा पास किए किया जा रहा था।

केडीए के आला अफसर संत शुक्ला ने बताया कि जिन भवनों को सील किया गया, उनका निर्माण कार्य भवन निर्माण के मानकों के विपरीत था। इन भवनों के मालिकों को पहले ही कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन निर्माण कार्य को रोकने में कोई सफलता नहीं मिली। इसके बावजूद ये अवैध निर्माण जारी रहे।

शुक्ला ने बताया कि बुधवार को अभियान चलाया गया, जिसमें इन 24 भवनों में निर्माण कार्य जारी था और उन्हें तत्काल सील कर दिया गया। अब इन भवनों पर कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जा सकेगा। केडीए के अधिकारियों का कहना है कि अवैध निर्माण के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और भविष्य में भी किसी भी भवन का अवैध निर्माण सहन नहीं किया जाएगा।

कानपुर में अवैध निर्माण के मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए केडीए की ओर से यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है, ताकि शहर में मानकों के अनुरूप ही भवन निर्माण हो सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल