अवैध कब्जों को हटाकर अब अशियाने बनायेगा केडीए…. एक आदेश पर करोड़ों की जमीनें हुई थी खाली

कानपुर। कहते है नियत अच्छी हो तो काम भी अच्छा होता है। केडीए में इन दिनों अफसरों की मेहनत से कई विकास योजनायें अगस्त तक धरातल पर उतरेगी तो वहीं केडीए अफसरों ने कब्जामुक्त जमीनों पर गरीबों के लिये अशियाने बनाने की रणनीति बनायी है। पहली बार जगह खाली कराने के साथ ही छोटे-छोटे पॉकेट में टाउनशिप लाने की तैयारी में जुट गया है। इससे जमीन पर कब्जे नहीं हो पाएंगे और प्राधिकरण की आय होगी।जवाहरपुरम में पहले ही केडीए पांच सौ भूखंड की योजना ला रहा है। इसके लिए विकास कार्य भी शुरू हो गए हैं।

इसी कड़ी में पिछले साल बारासिरोही, पनकी गंगागंज और मिजार्पुर में खाली कराई गई 52 हजार वर्गमीटर जमीन पर आवासीय योजना लाई जा रही है। इसमें 30 से 112.50 वर्गमीटर तक के भूखंड लाए जाएंगे। इसके लिए डिमांड सर्वे भी कराया जाएगा। योजना लाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। साल के अंत में योजना लाने की तैयारी है।केडीए की पनकी गंगागंज, मिजार्पुर व बारासिरोही में करोड़ों रुपये की जमीन पर लोगों ने कब्जा कर रखा था। केडीए मुआवजा भी दे चुका है, लेकिन कागज में अभी भी दूसरों के नाम जमीन चढ़ी है। उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के आदेश पर भूमि विभाग, टाउन प्लानर मनोज कुमार समेत अन्य विभागों के अफसरों ने कवायद भी शुरू कर दी है। इन योजनाओं में ईडब्ल्यूएस से लेकर एमआइजी के भूखंड लाए जाएंगे। साथ ही स्कूल, कालेज, नर्सिंगहोम और अन्य सुविधाएं भी रहेगी। बीच-बीच में पार्क भी बनाए जाएंगे। इससे करीब दो सौ करोड़ रुपये आय हो सकती है। फिलहाल अगस्त में न्यू कानपुर सिटी परियोजना को हर हाल में शुरू करने की तैयारी में अफसर जुटे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज