केडी सिंह बाबू स्टेडियम: लोकनिर्माण विभाग अधिकारी व कर्मचारियों के बीच होगा क्रिकेट का मुकाबला

लखनऊ, उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की क्रिकेट टीमों के बीच जनवरी के तीसरे सप्ताह में मुकाबला आरंभ होगा। इसमें चार क्रिकेट मैच लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जाएंगे।

लोक निर्माण विभाग के सब डिवीजन के कर्मचारी एवं खेल अनुभवी अमित ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी जनवरी माह में क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला होगा। इसमें अधिकारियों, कर्मचारियों की चार टीमें अलग-अलग खेलते हुए फाइनल में आमने सामने भिड़ेगी।

उन्होंने बताया कि 18 जनवरी से संभवत: यह क्रिकेट का मुकाबला आरंभ होगा। एक सप्ताह के आयोजन के बाद फाइनल मैच खेला जाएगा। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेल मुकाबले को लेकर 18, 19, 25, 26 जनवरी को खेल मैदान बुक किया जा रहा है। फाइनल मैच के लिए तेज पिच वाले खेल मैदान की तलाश कर रहे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई