केबीसी 17 : अमृतसर की आरती शर्मा ने जीते 12.5 लाख रुपये

चडीगढ़ : प्रसिद्ध टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 17वें सीजन में पंजाब के प्रतिभागियों ने धमाल मचाया है। अमृतसर की आरती शर्मा ने अमिताभ बच्चन के कठिन सवालों के जवाब देकर 12 लाख 50 हजार रुपये जीतकर सभी का ध्यान खींचा।

आरती शर्मा इकनोमिक्स की ट्यूटर हैं और बच्चों को इकनोमिक्स पढ़ाती हैं। पढ़ाई में हमेशा अव्वल रही आरती ने स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में टॉप किया और इकनोमिक्स पर कई किताबें भी लिखी हैं। उन्हें इकनोमिक्स में गोल्ड मेडल से भी नवाजा गया था, जिसे देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रदान किया।

केबीसी के फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में सबसे तेज जवाब देकर आरती हॉट सीट तक पहुंचीं। सुपर संदूक के जरिये उन्होंने 60 हजार रुपये अतिरिक्त जीते। पहले दिन के खेल में उन्होंने 8 सवालों के सही जवाब देकर 2 लाख रुपये जीते, वह भी बिना किसी लाइफलाइन के। अगले दिन आरती ने कुछ सवालों के लिए ऑडियंस पोल की मदद ली और 10वें सवाल में सही जवाब देकर 7.5 लाख रुपये तक पहुँच गईं। 11वें और 12वें सवाल का जवाब भी सही देकर उन्होंने कुल 12.5 लाख रुपये जीते। 13वें सवाल में सभी लाइफलाइन इस्तेमाल करने के बाद, सही जवाब न जानने के कारण उन्होंने खेल छोड़ दिया।

आरती ने केबीसी में आने के मकसद को साझा करते हुए कहा कि जीवन में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए उनके पास अक्ल तो थी, लेकिन अकड़ नहीं थी। केबीसी का मंच उन्हें अकड़ देता है ताकि भविष्य में गर्व के साथ बता सकें कि उन्होंने यह खेल खेला। अमिताभ बच्चन ने उनकी सोच की तारीफ की।

इसके पहले 18 सितंबर को जालंधर के छिंदरपाल ने भी केबीसी की हॉट सीट तक पहुँचकर 50 लाख रुपये जीते थे। पेशे से कारपेंटर छिंदरपाल ने एक करोड़ के सवाल पर खेल छोड़कर 50 लाख रुपये अपने घर ले गए। अमिताभ बच्चन भी उनकी मेहनत और ज्ञान से काफी प्रभावित हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें