रिकार्ड बनाने के लिए कवि सम्मेलन : प्रदेश में विश्व रिकॉर्ड बनाएंगी कवयित्रियां, 51 घंटे चलेगा कवि सम्मेलन

लखनऊ : हिंदी दिवस पर यूपी में इस बार खास होने वाला है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 12 सितंबर से 14 सितंबर तक देश की सैकड़ों कवयित्रियां जुट रही हैं। बिना ब्रेक लगातार 51 घंटे कवि सम्मेलन और मुशायरा चलाकर रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है।

हिंदी दिवस पर नया रिकार्ड बनाने की तैयारी है। लखीमपुर खीरी में 12 सितंबर से हिंदी दिवस 14 सितंबर तक यहां एक ऐसे कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें मंच पर सिर्फ कवयित्रियां होंगी। लगातार 51 घंटे से अधिक तक चलने वाले कवि सम्मेलन में देश भर से जुट रहीं महिला साहित्यकार कविता और शायरी पेश करेंगी। इस अनूठे आयोजन को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की तैयारी है।

12 सितंबर से 14 सितंबर तक चलने वाले इस कवि सम्मेलन और मुशायरा की खास बात यह है कि आयोजन के दौरान एक मिनट का भी ब्रेक नहीं होगा। दिन हो या रात, मंच पर कवयित्रियां और शायराएं एक के बाद एक लगातार रचनाएं सुनाती रहेंगी। पूरे कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग होगी और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के जज इसकी ऑनलाइन निगरानी करेंगे।

कवि सम्मेलन व मुशायरों की परंपरा तो पुरानी है, लेकिन आमतौर पर ये आयोजन कुछ घंटे ही चलते हैं। मगर लखीमपुर खीरी में दुनिया के सबसे लंबे महिला कवि सम्मेलन का इतिहास बनने जा रही है। आयोजन में यूपी समेत छह राज्यों की दो सौ से अधिक महिला साहित्यकार शिरकत कर सकती हैं। आयोजन की मुख्य संयोजक कपिलश फाउंडेशन की अध्यक्ष शिप्रा खरे ने बताया कि सम्मेलन के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से नियम और शर्तें तय कर दी गई हैं। कवि सम्मेलन का आयोजन उन नियमों और शर्तों के मुताबिक ही होगा।

6-6 घंटे की अलग-अलग पालियां बनाई गई हैं, जिनका संचालन दो महिलाएं करेंगी। एक कवयित्री को अधिक से अधिक 20 मिनट का समय दिया जाएगा। कोई भी कवयित्री 24 घंटे में केवल एक बार मंच पर कविता पढ़ सकेंगी। संचालकों को छोड़कर हर कवयित्री को मौलिक रचनाएं ही सुनानी हैं। कोई दूसरे की रचना सुनाएंगी तो उसे रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं माना जाएगा।

ये भी पढ़ें: नाेएडा में बनेंगे वेंटीलेटर, विदेशी कंपनियों पर निर्भरता हाेगी कम

हाॅकी हीरो एशिया कप में भारतीय टीम ने कजाकिस्तान को 15-0 से हराया, पूल ए में शीर्ष स्थान पर बनायी जगह

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें