
- मछुआ समुदाय को अनुसूचित जाति में शामिल करने की उठाई मांग
कौशांबी । समाजवादी पार्टी को मछुआ समाज की गौरव पूर्व सांसद बहन वीरांगना फूलन देवी का नाम लेने का कोई अधिकार नहीं हैए आज इनको मछुआ समाज के वोट लेने के चलते बहन फूलन देवी की याद आ रही है। निषाद पार्टी द्वारा निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा के कौशांबी में स्वागत के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ;मत्स्य विभागद्ध डॉ संजय कुमार निषाद ने समाजवादी पार्टी पर ये आरोप लगाए।
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी से पूछना चाहिए जब बहन फूलन देवी समाजवादी पार्टी से सांसद थी तो उनकी हत्या के बाद क्यों नहीं सीबीआई जाँच के लिए धरना प्रदर्शन किया। तब तो केंद्र की सरकार समाजवादी पार्टी की बैशाखी पर चल रही थी किंतु इन्होंने मछुआ समाज की नेता होने चलते केवल दिखावा और छलावा करने का काम किया।
ये लोग पुनः मछुआ समाज को बहन वीरांगना फूलन देवी के नाम पर बरगलाना चाहते हैं किंतु मछुआ समाज इनके झूठे झाँसे में नहीं आने वाला है। 18 अप्रैल को उन्होंने दिल्ली में गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार अमित शाह से उनके आवास पर मुलाक़ात के दौरान भी उन्होंने मछुआ समाज के आरक्षण के मुद्दे पर वार्ता की।
मछुआ समाज जानता है जिस प्रकार देश के अन्य लंबित और जटिल मुद्दों को प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री ने हल करने का काम किया है उसी प्रकार मछुआ समाज के बहूप्रतीक्षित आरक्षण के मुद्दे को भी हल करने का काम ज़रूर करेंगे।