
नई दिल्ली। दिल्ली से सटे भोवपुर इलाके में स्थित झुग्गियों से पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करने का एक वीडियो सामने आया है, जहां वीडियो में पुलिस टीम द्वारा झुग्गियों में चेकिंग कर रही हैं। साथ ही लोगों से उनकी नागरिकता के संबंध में जानकारी हासिल कर रही है। इस दौरान मौके पर कौशांबी थाना इंचार्ज अजय शर्मा भी वीडियो में नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो 23 दिसंबर का बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इस वीडियो में थाना इंचार्ज अजय शर्मा द्वारा एक व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं कि तुम कहां के रहने वाले हो, तो व्यक्ति जवाब देता है कि वह बिहार के अररिया जिले का रहने वाला है, तो थाना इंचार्ज कहते हैं कि मशीन लगाओ और चेक करो, कि एक व्यक्ति की पीठ पर मशीन लगाई जाती है। तभी थाना इंचार्ज कहते हैं कि मशीन बांग्लादेशी बता रही है। झुग्गी में रहने वाली निवासी ने बताया कि पुलिस जब योगियों में चेकिंग करने आई, तो पुलिस का व्यवहार ठीक था, लेकिन किसी तरह की कोई बदतमीजी नहीं की गई थी। सभी झुग्गियों वाले लोगों के पुलिस द्वारा आधार कार्ड मांगे गए थे, जिसके बाद प्रत्येक व्यक्ति ने अपने आधार कार्ड पुलिस को सौंप दिए गए, सभी लोगों ने पुलिस को बताया कि सभी लोग बिहार के अररिया जिले के रहने वाले हैं। इतने में एक पुलिस लोगो से कहता है कि मेरे पास मशीन है। मशीन से चेक कर लूंगा तुम कहां के हो। हम भारत के निवासी हैं। इसलिए हमें किसी तरह का डर नहीं था। पीठ पर हाथ लगाकर उन्होंने कहा कि मशीन तो बांग्लादेश का बता रही है।पुलिस वालों की चेहरे पर मुस्कुराहट थी, लेकिन हमसे किसी तरह की कोई बदतमीजी और जबरदस्ती नहीं की गई थी।
इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया है, जिसकी जांच के क्रम में यह पाया गया है कि वायरल वीडियो थाना क्षेत्र कौशांबी का है, स्थानीय पुलिस टीम द्वारा अस्थाई बस्ती और झुग्गी में रहने वाले निवासियों से पूछताछ और सत्यापन की प्रक्रिया लगातार की जा रही थी। इस दौरान कौशांबी थाना प्रभारी द्वारा झुग्गी बस्ती निवासियों से वार्ता की जा रही है। इस घटना के संबंध में थाना प्रभारी कौशांबी को सख्त चेतावनी दी गई है कि ऐसी व्यवहार की भविष्य में पुनरावृत्ति ना हो, सभी तथ्यों की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।















