
कौशांबी। कोखराज थाना क्षेत्र के टीकर डीह गांव में नगर पालिका भरवारी के अंतर्गत एक दर्दनाक हादसा हो गया। मिट्टी का टीला अचानक धंस जाने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज मंझनपुर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना से इलाके में शोक की लहर फैल गई है।