कठुआ एनकाउंटर: दूसरा आतंकी ढेर, पाकिस्तानी सामान और नकदी बरामद

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दूसरे आतंकी को भी मार गिराया गया है। अब तक इस ऑपरेशन में दो आतंकी ढेर हो चुके हैं। सैदा सुखल गांव में मंगलवार शाम हुए हमले के बाद ऑपरेशन शुरू हुआ, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। हमले में डीआईजी और एसएसपी रैंक के अधिकारी बाल-बाल बचे।

इसके अलावा, डोडा के छत्रकला में भी आतंकियों ने सेना के अस्थाई ऑपरेटिंग बेस पर हमला किया, जिसमें सेना के पांच जवान और एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) घायल हुए हैं। कश्मीर टाइगर नाम के आतंकी ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

9 जून को रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर भी आतंकी हमला हुआ था, जिसमें बस खाई में गिर गई थी। तीन दिनों में यह तीसरा आतंकी हमला है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें