
काशीपुर। गर्मी में बढ़ती पानी की समस्या को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर आयुक्त के नाम एक ज्ञापन सहायक नगर आयुक्त को देकर समस्या का समाधान करने की मांग की। शनिवार को महानगर अध्यक्ष राहुल रमनदीप कांबोज व महानगर महासचिव अनित मारकंडे के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर आयुक्त को संबोधित एक ज्ञापन सहायक नगर आयुक्त रोहताष शर्मा को सौंपा।
ज्ञापन में कहा कि बढ़ती गर्मी के जलस्तर गिर गया है, जिस कारण पानी की समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने नलकूपों की मरम्मत करने व जिन क्षेत्रों में नलकूप नहीं हैं, वहां टैंकर से पानी भेजने की मांग की है।सहायक नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को समस्या का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष लवदीप सिंह, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष विवेक कौशिक, शहजाद अंसारी, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष साहिल रजा, सैफ आलम, राशिद आदि मौजूद रहे।