काशीपुर: अंग्रेजी शराब की दुकान से लाखों की चोरी

काशीपुर। नगर क्षेत्र में चोरों का आंतक बढ़ता जा रहा है। चोरों ने एक के एक बाद क्षेत्र में दो चोरियों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए कुंडेश्वरी रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से करीब ड़ेढ लाख की शराब व हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया है। बता दें बीते दिनों अज्ञात चोरों ने पंत पार्क के पास स्थित न्यू सिंधवानी मोबाइल नामक दुकान से करीब चार लाख के मोबाइलों पर हाथ साफ कर दिया था।

पुलिस अभी मोबाइल की दुकान पर हुई चोरी का खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि चोरों ने शनिवार की रात्रि कुंडेश्वरी रोड पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर धाबा बोलकर दुकान के अंदर से करीब डेढ़ लाख की अंग्रेजी शराब समेत करीब तीस हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। दुकान के अनुज्ञापी मनजीत सिंह ने बताया कि शनिवार की रात्रि वह दुकान को बंद कर घर गये थे।

रविवार सुबह जब कर्मचारियों ने दुकान खोली तो दुकान से अंदर से शराब व नकदी गायब थी। उन्होंने बताया कि चोर कैंटीन स्थित खुले होल से दुकान के अंदर घुसे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची आईटीआई थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई