काशीपुर : मातम में बदली शादी की खुशियां, बारात से पहले आई भाई के मौत की खबर

मृतक की फाइल फोटो

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

काशीपुर। घर में बज रही शहनाई की धुन उस समय गम में बदल गई, जब एक युवती की बारात घर आने से पहले उसके भाई की मौत की सूचना घर पहुंच गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। जिस घर में थोड़ी देर पहले खुशियां मनाकर लोग नाच गा रहे थे, वहां चीखों की पुकार गूंजने लगी।

जानकारी के मुताबिक पैगा चौकी क्षेत्र के ग्राम धीमरखेड़ा पार का मंझरा निवासी विशन सिंह की पुत्री रेनू का रिश्ता कुछ दिन पूर्व संभल निवासी एक युवक से तय हुआ था। शुक्रवार दोपहर को रेनू की बारात उसके घर आनी थी। इस दौरान विशन सिंह का छोटा बेटा राजू सिंह (32) गुरूवार की सुबह किसी कार्य से घर से निकला था, लेकिन बीती देर रात्रि तक घर नहीं पहुंचा। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दढि़याल रोड स्थित ग्राम करनपुर में एक खेत में युवक की लाश पड़ी है।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर जब उसकी शिनाख्त कराई तो लाश राजू सिंह की निकली। राजू सिंह का शव मिलने की सूचना जैसे ही उसके घर पहुंची तो घर शादी की खुशियां मना रहे परिजनों में कोहराम मच गया। उधर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर