काशीपुर: 6.19 ग्राम स्मैक समेत तस्कर गिरफ्तार

काशीपुर। पुलिस ने गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6.19 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान किया है।

कुंडा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान पुराना ढेला पुल के पास से गंगे बाबा रोड मोहल्ला किला निवासी वसीम पुत्र मौ. रहीस को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6.19 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक को बेचने के लिये लाया था। वह स्मैक को मोहल्ला अल्लीखां निवासी शहनवाज से खरीदकर लाता था तथा ज्यादा दामों में ग्राहकों को बेचता है। आरोपी खुद भी स्मैक पीने का आदी है। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर कोर्ट में पेश किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई