काशीपुर: 6.19 ग्राम स्मैक समेत तस्कर गिरफ्तार

काशीपुर। पुलिस ने गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6.19 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान किया है।

कुंडा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान पुराना ढेला पुल के पास से गंगे बाबा रोड मोहल्ला किला निवासी वसीम पुत्र मौ. रहीस को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6.19 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक को बेचने के लिये लाया था। वह स्मैक को मोहल्ला अल्लीखां निवासी शहनवाज से खरीदकर लाता था तथा ज्यादा दामों में ग्राहकों को बेचता है। आरोपी खुद भी स्मैक पीने का आदी है। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर कोर्ट में पेश किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप