काशीपुर : एक माह बाद दर्ज की वृद्धा की गुमशुदगी का मुकदमा

काशीपुर। पुलिस उपाधीक्षक के आदेश पर एक माह बाद वृद्धा की कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस अब वृद्धा की तलाश कर रही है। बांसफोड़ान निवासी फहीम पुत्र अब्दुल वाहिद ने पुलिस उपाधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी 62 वर्षीय मां जुमरन बीती 27 अप्रैल से घर से लापता है।

इसका एक प्रार्थना पत्र उसने कोतवाली पुलिस को भी दिया था, लेकिन लगभग एक माह बीतने के बाद भी कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज नहीं की है। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस को गुमशुदगी दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस उपाधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने वृद्धा की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर