काशीपुर। रतन सिनेमा रोड स्थित एसआरएस मॉल में स्थित कैफे में अनैतिक कार्य होने की शिकायत पर मंगलवार को ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी निरीक्षक जीतो काम्बोज ने टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान कैफे संचालक कैफे बंद कर फरार हो गए।
ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी निरीक्षक जीतो काम्बोज ने बताया कि उन्हें शिकायती पत्र मिला था कि रतन सिनेमा रोड स्थित एसआरएस मॉल स्थित कैफे में कैफे स्वामी कैफे की आड़ में अनैतिक कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक जीतो काम्बोज टीम के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन टीम के पहुंचने की सूचना पर सभी कैफे स्वामी कैफे बंद कर मौके से फरार हो गए। वहीं टीम ने कैफे के शीशो पर चढ़ी फिल्म व स्टीकर को हटा दिया। उन्होंने बताया कि आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।