काशीपुर : पार्टी विरूद्ध कार्य करने वालों पर हो निष्कासन कार्यवाही-BJP विधायक त्रिलोक

काशीपुर। विधानसभा चुनाव में भितरघात करने वाले भाजपा के कुछ प्रमुख नेताओं के निष्कासन की मांग काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में मुखर हो रही है। भाजपा विधायक त्रिलोक चीमा ने कहा कि भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जनता की मांग है कि जिस तरह भाजपा हारी हुई सीटों पर कमेटी का गठन कर पार्टी विरुद्ध काम करने वालों की सूची बना रही है।

उसी तरह जीती हूई सीटों पर भी पार्टी विरुद्ध कार्य करने वाले भाजपा के नेताओं की सूची बनाकर उन पर भी निष्कासन की कार्रवाई करनी चाहिए। यदि हाईकमान ने ऐसा नहीं किया तो अगले वर्ष होने वाले निकाय चुनाव में पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर