काशीपुर: ट्रक से मोबाइल चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

काशीपुर। पुलिस ने ढाबे पर खड़े ट्रक से दो मोबाइल चोरी करने के आरोपी को मोबाइल समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर न्यायालय में पेश किया।

जनपद बिजनौर के थाना बढ़ापुर आलमपुर निवासी शहजाद पुत्र नजरे हसन ने बीती 20 फरवरी को कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका ट्रक कुंडा थाना क्षेत्रांर्गत सैनी ढाबे पर खड़ा था। इस दौरान चोर ट्रक से एक मोबाइल ओप्पो व एक मोबाइल सैमसंग चोरी कर ले गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

पुलिस ने बैलजूड़ी तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किये गये मोबाइल समेत चोरी में उपकरण बरामद कर लिये हैं। पूछताछ में आरोपी की पहचान गंगे बाबा रोड स्थित पुष्पा कालोनी निवासी आजाद पुत्र नसीम अहमद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories