वाराणसी, काशी सांसद रोजगार मेले में युवाओं को अपने सपनों को साकार करने के लिए बड़ा अवसर मिलेगा। मेले में जानी मानी कंपनियां युवाओं को 1 लाख 80 हजार से 06 लाख रूपये तक वार्षिक पैकेज पर चयनीत करेंगी। काशी सांसद रोजगार मेला आगामी चार एवं पांच जनवरी को राजकीय आई0टी0आई0, करौंदी में लगेगा। शनिवार को यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने पत्रकारों को दी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणा से जनपद वाराणसी के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से वृहद रोजगार मेले का आयोजन होगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी की है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म भरने आदि की कार्यवाही पूरी तरह निःशुल्क है। पिछले वर्ष काशी सांसद रोजगार मेला में 11200 बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया गया था। इस बार रोजगार मेला में 14 से 15 हजार बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मेला में 300 से अधिक कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष जिन लोगों को सेवायोजित किया गया था, उन सेवायोजित बच्चों से भी सम्पर्क कर यह सुनिश्चित कराया जा रहा है कि वह लोग अभी भी सेवायोजित हैं की नही। कभी-कभी देखने और सुनने को मिलता हैं कि कंपनियां 3-4 महीने बाद नौकरी से युवाओं को निकाल देती है। यदि ऐसी जानकारी मिलती है, तो ऐसी कंपनियों को मेला में आने से रोका भी जायेगा। उन्होंने बताया कि अब तक 9 हजार से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है।
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि आईटीआई, करौंदी में 25 दिसम्बर से सीवी बनवाने व फार्म भरने आदि की भी व्यवस्था होगी। काशी सांसद रोजगार मेला-2025 में देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 300 से अधिक बहुप्रतिष्ठित कम्पनियॉं प्रतिभाग करेंगी। रोजगार मेला में प्रमुख रूप से मारूति सुजुकी, नेटेप्स, जोमेटो, साइन्सों आई0टी0 सल्यूशन प्रा0लि0, फ्लिपकार्ट, एमजॉन, क्वीसकार्प, एस0आई0एस0 सिक्योरिटी, होटल ताज ग्रुप, दी किंग रेस्टोरेंट, स्किल इण्डिया इन्टरनेशनल, जे0एच0वी0 कंस्ट्रक्शन, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक, उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम, लावा, बजाज मोटर्स, डिक्सन मोबाइल, हिण्डालको इण्डस्ट्रीज, जी4एस सिक्योरिटी, एल एण्ड टी, टाटा मोटर्स, वालकरू इण्टरनेशनल, जे0के सीमेन्ट, एम आर एफ टायर, हैप्पी लाईफ इत्यादि कम्पनियॉ प्रतिभाग करेंगी। युवा किसी भी तरह की जानकारी के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, चौकाघाट से सम्पर्क कर सकते हैं।